किसान प्रोटेस्ट में फेट ट्वीट करके घिर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है। वहीं कई सिलेब्स ने भी कंगना को आड़े हाथों लिया है। दरअसल उन्होंने किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिला को CAA प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। साथ ही मजाक उड़ाते हुए लिखा था कि वह 100 रुपये में प्रोटेस्ट करने पहुंच जाती हैं। ट्रोल होने पर उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था। अब इस मामले पर सिंगर ने रिऐक्शन दिया है।
दिलजीत ने पोस्ट किया दादी का वीडियो
दिलजीत ने किसान दादी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, कंगना सुबूत के साथ ये सुन लो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए। बता दें कि कंगना ने उस ट्वीट को तुरंत डिलीट कर दिया था लेकिन लोगों ने स्क्रीनशॉट लेकर इसे वायरल कर दिया था।
यह भी पढ़ें:
13 एकड़ की मालकिन हैं मोहिंदर कौर
यह बात प्रोटेस्ट करने वाली दादी मोहिंदर कौर तक पहुंची तो उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दादी ने कहा था, मुझे किसी ने कहा कि एक ऐक्टर ने मेरे बारे में ऐसा लिखा है। वह कभी मेरे घर नहीं आई, उसे नहीं पता मैं क्या करती हूं और कहती है कि मैं 100 रुपये में उपलब्ध हूं। बहुत बुरी बात है, मुझे 100 रुपये का क्या करना है।’ मोहिंदर कौर 13 एकड़ जमीन की मालिक हैं।