रायपुर। राजधानी के अलग-अलग इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। वहीँ आरोपियों के कब्जे से कुल 7 नग मोटरसाइकल वाहन जब्त किया गया है। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विनोद कुमार शर्मा ने मौदहापारा थाने में उसके ऑफिस से बाइक चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। राजधानी में मोटरसाइकल चोरी के मामलो में लगातार बढ़त देखते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस मुखबिर लगाकर आरोपियों की तलाश में जुटी रही।
घेराबंदी कर पकड़ाए दो आरोपी
वहीँ साइबर सेल को सुचना मिली की दो युवक मौधापारा इलाके के मरही माता मंदिर के पास लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के सामने सस्ते दामों में वाहनों की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा।
महंगे शौक और नशे के लिए करते है चोरी
कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने महंगे शौक और नशे की लत पूरी करने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों से 6 मोटरसाइकल की चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से कुल 3 लाख अनुमानित कीमती 7 नग बाइक जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्त आरोपी
गुलसन कुमार 22 वर्ष रामनगर गली न. 3
दिनेश साहू 36 वर्ष चंगोराभाटा अमन दूकान के पास