कोहली को पीछे छोड़ गुप्टिल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

रांची. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल शुक्रवार को भारतीय स्टार विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये. गुप्टिल ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मैच के दौरान यह कारनामा किया. श्रृंखला में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान कोहली को आराम दिया गया है.

गुप्टिल के 111 मैच में 3248 रन हो गये हैं जबकि कोहली के नाम 95 मैचों में 3227 रन हैं. गुप्टिल का औसत 30 से थोड़ा ज्यादा का है जबकि कोहली उनसे इस मामले में कहीं आगे हैं जिनका औसत 52 का है. रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. गुप्टिल ने 15 गेंद में 31 रन बनाये और दीपक चाहर की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच देकर आउट हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *