टी-20 में भारत की जीत, पंत ने लगाया विजयी छक्का, सीरीज पर भी कब्जा

रांची। टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 153 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 16 गेंद बाकी रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए केएल राहुल ने 65 और कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रनों की शानदार पारियां खेलीं.

हाइलाइट्स
भारत-NZ के बीच आज दूसरा T20 मैच
भारत ने NZ को सात विकेट से दी मात
केएल-रोहित शर्मा की शानदार पारी
टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 153 रन पर थाम लिया. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से अपना डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने दो चटकाए. वहीं भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *