कांकेर। कांकेर के एक मकान में किराए पर 8-10 युवतियां रहती थी। मकान में केवल एक कॉमन बाथरूम था। बाथरूम में हिडन कैमरा लगा दिया गया था। युवतियों की शिकायत पर कांकेर थाने में मामला दर्ज किया है।
कांकेर के जवाहर वार्ड में युगलकिशोर कश्यप के मकान के किरदारों के कॉमन बाथरूम में साबुन रखने की जगह में कैमरा लगा हुआ था। नहाने गई एक युवती ने कैमरे को देख लिया। युवती ने अन्य युवतियों व मकान मालिक को इसकी जानकारी दी और 17 दिनों बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कैमरे में लगा था 32 जीबी का मैमोरी कार्ड
आरोपी जिले के एक बैंक में काम करता है और पीएससी की तैयारी कर रहा था। कैमरे में 32 जीबी का मैमोरी कार्ड लगा हुआ था। बाथरूम में कैमरा एक सप्ताह पहले लगाया गया था। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मैमोरी कार्ड की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर सूक्ष्मता से जांंच कर रही है। फिलहाल वीडियो वायरल न होने की बात कही जा रही है।