रायपुर। भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक के दौरान डीजल व पेट्रोल में वैट टैक्स कम करने का फैसला लिया गया है। आम जनता को महंगाई से राहत देने राज्य सरकार ने राजस्व में घाटा सहन कर फैसला लिया है।
डीजल के दाम में वैट पर 2 प्रतिशत
पेट्रोल के दाम में वैट पर 1 प्रतिशत
कमी की गई है।
प्रदेश में डीजल पेट्रोल के दाम होंगे कम, कैबिनेट की बैठक में वैट कम करने हुआ फैसला
