दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस को हत्या का मामला सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने मोहन नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन अस्पताल में हुए चौकीदार की जघन्य हत्या का खुलासा किया है। लगभग एक साल से वहीं मजदूरी करने वाले आरोपी कुंवर सिंह ने मामूली बात को लेकर चौकीदार की हत्या की थी। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर आरोपी कुंवर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ी, धारदार चाकू, कांक्रीट का पत्थर आरोपी से जप्त किया है।