डंका न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए रूप से चिन्तित कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिये हैं। इस वायरस के नए प्रकार B.1.1.529 का पता सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में चला और अब तक बोत्सवाना, बेल्जियम, इस्राइल और हांगकांग में इसके संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नए कोरोना वायरस को ओमिक्रॉन नाम दिया है। संगठन के अनुसार, यह वायरस डेल्टा वायरस की तरह बहुत अधिक संक्रामक है।
इसे देखते हुए यूरोपीय संघ के अलावा अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन, इस्राइल, जापान, केन्या, सिंगापुर में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिये हैं। अमरीका ने सोमवार से सात अन्य देशों पर भी यात्रा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
नये कोरोना वैरिएंट को लेकर प्रभावित देशों पर यात्रा प्रतिबंध, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ओमिक्रॉन नाम दिया
