इस कैलेंडर का अंतिम महीना दिसंबर दो दिनों बाद शुरु हो रहा है। कुल 31 दिनों के इस अंतिम महीने के बाद नया कैलेंडर ईयर शुरु हो जाएगा। इससे पहले इस कैलेंडर ईयर के इस अंतिम माह में भी बैंक 11 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इससे पहले नवम्बर में 17 दिनों तक बैंक बंद था, जिसकी वजह से लोगों के काम काफी ज्यादा प्रभावित हुए। तो कार्य दिवस में बैंकों में काफी ज्यादा भीड़ भी रही।
दिसंबर में कुल 11 दिनों का बैंक बंद होने वाला है, जिसकी लिस्ट भी आ चुकी है। नवंबर महीना खत्म होने वाला है और दिसंबर महीने की शुरुआत होने वाली है। हालांकि नवम्बर के मुकाबले दिसंबर में कम छुट्टियां हैं। इन 11 दिनों की छुट्टियों में सबसे अहम है क्रिसमस।
इन दिनों बैंक बंद
3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व की वजह से पणजी में बैंक बंद रहेंगे।
5 दिसंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
11 दिसंबर को दूसरा शनिवार है, जिसके चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
12 दिसंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
18 दिसंबर को शिलॉन्ग में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
19 दिसंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
24 दिसंबर को आइजोल और शिलॉन्ग में क्रिसमस फेस्टिवल ईव के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
25 दिसंबर को देश के अधिकतर राज्यों में क्रिसमस की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
26 दिसंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
30 दिसंबर को शिलॉन्ग में यू कियांग नांगबा के मौके पर बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।
31 दिसंबर को आइजोल में न्यू ईयर ईव के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।