भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा () कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जेपी नड्डा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेपी नड्डा ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। साथ ही कुछ दिन पहले उनसे संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले इससे पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah), भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि अब वे इस महामारी से उबर चुके हैं।
दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे। उन्होंने वहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।’
ममता बनर्जी ने की ठीक होने की कामना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संक्रमित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। ममता बनर्जी ने लिखा, ‘बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कोरोना संक्रमित होने के बारे सुना। मैं उनके जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं।’
फडणवीस और चौहान ने जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी अध्यक्ष के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है।