Solar Eclipse 2020: साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानें कहां-कैसे दिखेगा

वॉशिंगटन
साल के आखिरी महीने में ऐस्ट्रोनॉमर्स कई खगोलीय नजारे देख सकेंगे। इसी कड़ी में सोमवार यानी 14 दिसंबर को सूर्यग्रहण भी होने वाला है। दिन के वक्त चांद धरती का चक्कर काटते हुए सूरज को पूरी तरह ढक लेगा। साल 2020 में कई सूर्यग्रहण चर्चित रहे हैं और सोमवार को होने वाला ग्रहण भी इस फेहरिस्त में शुमार होने वाला है। यह इस साल का दूसरा और आखिरी ग्रहण होगा।

कैसे देखें?
सूर्यग्रहण को देखने के लिए लोग खासे उत्साहित रहते हैं लेकिन इसे सीधे आंखों से नहीं देखना चाहिए। सामान्य चश्मों या टेलिस्कोप को भी सोलर फिल्टर की जरूरत होती है ताकि आंखों को कोई नुकसान न पहुंचे। सीधे सूरज को देखने से आंखें हमेशा के लिए खराब हो सकती हैं। यह करीब दो मिनट और 10 सेकंड के लिए रहेगा।

कहां-कहां दिखेगा?
इसे चिली और अर्जंटीना के साथ दक्षिण अमेरिका, दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका और अंटार्कटिका में देखा जा सकेगा। भारतीय समयानुसार यह शाम को होगा, इसलिए इसे भारत में देखा नहीं जा सकेगा। हालांकि, इसे ऑनलाइन अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

साल का दुर्लभ सूर्यग्रहण
सूर्यग्रहण जैसी घटना देखने के मामले में इस साल भारत काफी लकी रहा। दरअसल, 21 जून को भारत में दिखाई दिया था ‘रिंग ऑफ फायर’। इसमें चांद ने सूरज को पूरी तरह से ढका नहीं था बल्कि सूरज पीछे से झांकता रहा। यह नजारा आग के चमकदार छल्ले जैसा नजर आया और इसलिए इसे ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *