रूस की Sputnik-V Coronavirus Vaccine बनाने वाले वैज्ञानिक का दावा, 2 साल तक सुरक्षा की संभावना

मॉस्को
गामालेया नैशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडीमियॉलजी ऐंड माइक्रोबायॉलजी के डायरेक्टर और Sputnik-V वैक्सीन के प्रमुख विकासकर्ता अलेक्जेंडर गेन्सबर्ग ने दावा किया है कि वैक्सीन के जरिए कोविड-19 के खिलाफ दो साल तक सुरक्षा प्रदान किए जाने की संभावना है। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दुनिया की पहली पंजीकृत वैक्सीन Sputnik-V के बारे में दावा किया गया था कि इसकी कीमत Pfizer और Moderna की वैक्सीन से कम होगी।

और आंकड़ों की जरूरत
यूट्यूब पर सोलोविएव लाइव चैनल पर उनके दिए बयान के हवाले से TASS समाचार एजेंसी ने शनिवार को कहा है, ‘अभी तो मैं केवल सुझाव ही दे सकता हूं क्योंकि और अधिक प्रयोगात्मक आंकड़ों की आवश्यकता है। हमारी वैक्सीन ईबोला वैक्सीन की तर्ज पर बनाई जा रही है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अभी तक जितने भी प्रयोग हुए हैं, उनसे प्राप्त आंकड़ों से यही पता चलता है कि यह वैक्सीन दो साल या उससे अधिक समय तक के लिए सुरक्षा प्रदान करेगी।’

इस रूसी वैज्ञानिक के मुताबिक, Sputnik-V 96 फीसदी मामलों में प्रभावी रहा है। बाकी बचे चार प्रतिशत टीकाकृत व्यक्तियों में बहती नाक, खांसी और हल्के बुखार की शिकायत रहेगी, लेकिन फेफड़ा प्रभावित नहीं होगा।

कितनी होगी कीमत?
बता दें कि कंपनी अगले साल 1 अरब डोज तैयार करने की योजना बना रही है। यह वैक्सीन दो शॉट में दी जाएगी। एक शॉट की कीमत 10 डॉलर के करीब होगी। रूस के लोगों को लिए कंपनी मुफ्त में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाएगी। रॉयटर्स की खबर के मुताबिक इस वैक्सीन की कीमत इंटरनैशनल मार्केट में 20 डॉलर से कम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *