ट्रक व 64,28,909/- रूपये की एल्युमुलियम सिल्ली चोरी करने वाला आरोपी अपने साथियों के साथ पुणे में गिरफ्तार



महासमुंद। उड़ीसा व बंगाल ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक  KA 16 C 6936  दिनांक 20.11.2021 झारसुगुडा वेदांता कंपनी से एल्युमिनीयम लोड कर बैंगलोर के लिए रवाना हुआ था। दिनांक 21.11.2021 को लगभग 12ः00 बजे उक्त ट्रक में लगे जी.पी.एस. का लोकेशन महालक्ष्मी राईस मिल बसना के पास आखिरी  बार बताया तब उसके बाद से जी.पी.एस. बंद बता रहा था। उक्त ट्रक में एल्युमिनीयम की सिल्ली 1320 नग वजन 30.129 टन कीमति 64,28,909/- रूपये था। ट्रक का किसी भी प्रकार से पता नहीं चल रहा था। उडिसा व बंगाल ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक सुरेन्द्र अग्रवाल निवासी रायपुर ने 10 दिसंबर को थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

  पुलिस अधीक्षक महासमुन्द दिव्यांग पटेल ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुये। अनुविभागीय अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के नेतृत्व में सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना बसना की एक संयुक्त टीम बनाया।

*ड्राईवर ने जालसाजी कर फर्जी ड्राईविंग लाईसेन्स बनाया था*
टीम ने कंपनी के ड्राइवर के ड्राईविंग लाईसेन्स की जांच की।  जांच में पता चला ड्राईवर ने जालसाजी कर फर्जी ड्राईविंग लाईसेन्स बनाया है ड्राईविंग लाईसेन्स के पते पर जब पुलिस की टीम पहुंची तो वहा उस नाम का कोई भी व्यक्ति नही था।

*पुलिस को करनी पड़ी मेहनत*
ट्रक को ट्रेस करने के लिये सैकडों जगह लगे सीसीटीवी फुटेज का विशलेषण किया गया। टीम को सूचना मिली ट्रक पुणे, महाराष्ट्रा की ओर गया है। ड्राईवर का मोबाईल नम्बर बंद था और उसका पता भी फर्जी था। पूणे जैसे बड़े शहर में ट्रक को सीसीटीवी फुटेज की सहायता से खोजना भी मुश्किल था।

*पुणे में हुआ गिरफ्तार*
टीम ने आरोपी ड्राईवर के ड्राईविंग लाईसेन्स में दिये गये पते के आसपास तलाश की। तब जानकारी मिली कि नांदेड जिला के मुखेर गाॅंव में रहने वाला परमेश्वर काम्बले की शक्ल उस फोटो से हु-बहु मिलती है। टीम ने व्यक्ति का पीछाकर पुणे में बैंगलोर नेशनल हाईवे के एक पेट्रोल पम्प के पास गिरफ्तार किया।

आरोपी परमेश्वर उर्फ परसराम सोनकांबले उम्र 24 वर्ष ने बताया कि वह कंपनी में फर्जी लाईसेन्स व दस्तावेज देकर नौकरी कर रहा था। कंपनी में छः माह काम करने के बाद विश्वास हासिल किया और घटना को अंजाम दिया। उसने इस घटना में एक आपचारी बालक एवं दोस्त अमोल गेंडरे उम्र 24 वर्ष थाना वडगांव जिला पुणे का साथ लिया था।

आरोपी ने बताया बसना पहुंचने पर उसने ट्रक में लगे जी0पी0एस0 सिस्टम को निकाल दिया और अपने दोस्त से संपर्क किया और उन्हें बताया कि लगभग सत्तर लाख का माल लेकर आ रहा हूं। ट्रक में लगे केरल पासिंग के नम्बर को बदल कर महाराष्ट्र पासिंग नंबर MH 21 BH 1434 लगाकर ट्रक में लगे फास्ट टैग स्टीकर को भी निकाल दिया। रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा में नगद भुगतान कर ट्रक को पुणे से 40 कि.मी. दूर पीपलखुटे गाॅंव में अपने दोस्त के खेत में बने टीन के शेड में रख दिया था। वह बैंगलोर हाईवे के पेट्रोल पम्प में रखे ट्रक को ठिकाने लगाने आया था।

पुलिस ने आरोपी ड्राईवर परमेश्वर उर्फ परसराम सोनकांबले पिता संपत सोनकांबले उम्र 24 वर्ष निवासी मुखेड़  जिला नांदेड व घटना में सहयोगी एक  नाबालिक सहित ड्राईवर के मित्र अमोल गेंडरे  उम्र 24 वर्ष पीपल खुटे  जिला पुणे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एल्युमिनीयम की सिल्ली 1320 नग वजन 30.129 टन कीमत 64,28,909/- रूपये एवं 14 चक्का ट्रक वाहन जप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *