3 लाख रुपए की अवैध शराब जप्त, मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी शराब


रायपुर। राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश की तीन लाख रुपये कीमत की शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपनी इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने पचेड़ा में दिशा कॉलेज के सामने एक वाहन से करीब 17 लाख तथा कार में भरी 46 पेटियों में 414 बल्क लीटर कीमत करीब 03 लाख मध्यप्रदेश की रॉयल स्टैग एवं गोवा ब्रांड शराब बरामद कुल बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपये जप्त किया है।
गैर जमानती प्रकरण धारा 34(2),*59 क धारा36आबकारी अधिनियम के तहत आबकारी विभाग ने ये कार्रवाई की है।
जिला आबकारी विभाग ने 19 दिसंबर की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पचेड़ा में दिशा कॉलेज के सामने विधानसभा की तरफ से आ रही टोयोटा इनोवा कार को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई। वाहन चालक सौरभ सिंह भदौरिया पिता अरविंद सिंह भदौरिया उम्र 29 वर्ष निवाशी इमली टोला बुढ़ार जिला शहडोल मध्यप्रदेश निवाशी को 03 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की 27 लीटर एवं 43 पेटी गोवा स्परिट ऑफ स्मूथनेश 387 लीटर कुल- 414 बल्क लीटर शराब फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश के साथ पकड़ कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2)59(क)36 के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *