डंका न्यूज डेस्क
रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के तहत मतों की गिनती 23 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन करना अनिवार्य होगा. निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गिनती सबसे पहले कीजाएगी.राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को निर्वाचन भवन से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से
बैठक ली.
बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जिन जिलों में
निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी किए गए हैं, वेइसबात कीसावधानी रखें कि किसी भी परिस्थति में मतगणना दिवस यानी 23 दिसंबर कीसुबह 9 बजे के पहले मतगणना स्थल पर निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की पेटी पहुंच जाए. इसके लिए अलग से टेबल लगाई जाए