नई दिल्ली। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 141 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 66 लाख नौ हजार से अधिक टीके लगाये गये और इसी दौरान सात हजार 286 रोगी ठीक हुए। स्वस्थ होने की दर 98.4 प्रतिशत है। अब तक तीन करोड़ 42 लाख 23 हजार से ज्यादा मरीज कोविड से ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 189 नए कोविड मामले दर्ज किए गये। इस समय देश में लगभग 77 हजार रोगियों का इलाज चल रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि अब तक 67 करोड़ 10 लाख से अधिक कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।
टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में 141 करोड़ से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए गए
