18 राज्‍यों में पहुंचा ओमिक्रोन, 442 हुई संक्रमितों की संख्‍या

नई दिल्‍ली। देश में ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को आंध्र प्रदेश में ओमिक्रोन के दो, हिमाचल प्रदेश में एक, ओडिशा में चार और मध्‍य प्रदेश में आठ मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े चार सौ के करीब पहुंच गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में ओमिक्रोन का पहला केस दर्ज किया गया है। देश के 18 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना का यह वैरिएंट पहुंच गया है। इसके सर्वाधिक 108 मामले महाराष्ट्र में आए हैं। जानें किस राज्‍य में अब तक कितने मामले पाए गए हैं।

राज्यों में ओमिक्रोन के संक्रमित

महाराष्‍ट्र-108

दिल्ली-79

गुजरात-43

तेलंगाना-41

केरल-38

कर्नाटक-38

तमिलनाडु-34

राजस्‍थान-22

मध्‍य प्रदेश-8

ओडिशा-8

पश्चिम बंगाल-6

हरियाणा-4

आंध्र प्रदेश-4

जम्‍मू-कश्‍मीर-3

उत्‍तर प्रदेश-2

चंडीगढ-1

लद्दाख-1

उत्‍तराखंड-1

हिमाचल प्रदेश-1

कुल-442

केंद्र ने इन राज्‍यों में भेजी टीमें

ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 10 राज्यों केरल, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, झारखंड और पंजाब में केंद्रीय टीमें तैनात की हैं। ये टीमें राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर ट्रेसिंग-ट्रैकिंग के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देंगी। ये टीमें स्थिति का आकलन करेंगी, उपचारात्मक कार्रवाई का सुझाव देंगी। इन्‍हें केंद्र को एक रिपोर्ट देनी होगी। इन्‍हें कोविड उपयुक्त व्यवहार लागू कराने, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं और टीकाकरण प्रगति पर भी ध्यान देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *