डंका न्यूज़ डेस्क
श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड में सोसायटी के दफ्तर के ठीक सामने की 2 एकड़ जमीन बच्चों के नाम की थी। ताकि एक नया भवन बनाया जा सके और बच्चों को खेलने कूदने की जगह मिले। सोसायटी को दी गई 2 एकड़ जमीन पर कब्जे की अफवाह पर शनिवार को पढ़ने वाले सारे स्टूडेंट धरने पर बैठ गए थे। जमीन के पिछले हिस्से मेें मुरुम खदान थी, भूस्वामियों द्वारा गढ्ढे भरे जा रहे थे। इससेे भ्रम पैदा हो गया और कब्जे की अफवाह फैल गई थी। हंगामा होने पर नगर निगम जोन नंबर 6 के कमिश्नर एन आर चंद्राकर टीम लेकर मौके पर पहुंचे और पुछताछ कर कब्जे की बात को खारिज किया।
कोई कब्जा नहीं, 2 एकड़ जमीन पर बाउंड्रीवाल होगी-जोन 6 कमिश्नर
नगर निगम के जोन नंबर 6 के कमिश्नर एन आर चंद्राकर भी हंगामा होने पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां पर किसी का कब्जा नहीं है जमीन के पिछले हिस्से में कुछ लोगों ने प्लॉट खरीदा होगा। इस वजह से कंफ्यूजन के हालात बने। लेकिन जल्द ही बच्चों को दी गई 2 एकड़ जमीन पर बाउंड्रीवाल की जाएगी ताकि कोई विवाद ना हो।