1 क्विंटल 5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार में कर रहा था गांजा तस्करी

रायगढ़ । सीमावर्ती प्रांत ओडिसा से हो रहे अवैध गांजा तस्करी रोकने जिला पुलिस लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही है । आज सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नई जेस्ट कार में उड़ीसा के बरगढ़ से गांजा लेकर तस्कर सरिया के रास्ते जांजगीर गांजा ले जा रहा है । सूचना के पुख्ता होने पर थाने की तीन टीमें बनाकर अलग-अलग मार्गों में नाकेबंदी किया गया। देर शाम मुखबिर द्वारा बताये गये जेस्ट कार के साथ तस्कर ग्राम मल्दा मार्ग में नाकेबंदी कर रहे टीआई विवेक पाटले के हाथ गांजा तस्कर आया। संदेही वाहन चालक को तलाशी के कारणों से अवगत कराते हुए उसके कार की विधिवत तलाशी ली गई । वाहन चालक कार के नीचे व डिक्की में बॉक्स बनाकर भारी मात्रा में गांजा रखकर तस्करी किया जा रहा था । गवाहों के समक्ष गांजा का वजन कराया गया वजन पर गांजा 1 क्विंटल 5 किलो ग्राम पाया गया जिसकी बाजार में वर्तमान कीमत करीब ₹10,05000 है। आरोपी के वाहन में OD 02 S1770 नंबर प्लेट लगाया हुआ था कार की तलाशी में एक और नंबर प्लेट मिला जो CG-12 AW-1177 है जो वाहन का वास्तविक नंबर होना पाया गया। वाहन चालक आरोपी द्वारा नंबर प्लेट बदलकर गांजा की तस्करी किया जा रहा था, पूछताछ में आरोपी प्रहलाद चन्द्रा पिता चैन सिंह चन्द्रा उम्र 27 वर्ष निवासी जैजेपुर जिला जांजगीर चांपा द्वारा बरगढ़ ओडिशा से गांजा लेकर आना बताया । आरोपी से 1 क्विंटल 5 किलो गांजा कीमती करीब 10,05,000 एवं 10,00,000 रुपए कीमत की कार की जब्ती कर आरोपी के विरुद्ध थाना सारंगढ़ में NDPS Act के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *