एचओईसी बी-80 फील्ड से अप्रैल में तेल उत्पादन शुरू करेगा

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी (एचओईसी) ने बी-18 ब्लॉक को संभालने के दो वर्षो में न केवल नए भंडारों की खोज की, बल्कि उसने अगले साल अप्रैल से तेल और गैस के उत्पादन के लिए पर्याप्त निवेश भी किया। एचओईसी के प्रबंध निदेशक पी एलेंगो ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी अगले साल अप्रैल में बी-80 ब्लॉक से प्रतिदिन 8,500 बैरल तेल और तेल के समकक्ष गैस का उत्पादन शुरू करेगी। एचओईसी ने सितंबर 2017 में हुई नीलामी में इस ब्लॉक हो हासिल किया था। इस दौर की नीलामी में ऐसे छोटे ब्लॉक को शामिल गया था, जिन्हें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां विभिन्न कारणों से विकसित नहीं कर सकीं थीं। अरब सागर में मुंबई के तट पर स्थित बी-80 ब्लॉक के पांच कुओं में एक में ओएनजीसी ने तेल की खोज की थी, लेकिन इसे विकसित करना उसे आर्थिक रूप से व्यवहारिक नहीं लगा। ओएनजीसी का अनुमान था कि इससे प्रतिदिन 3,500 बैरल तक तेल निकल सकता है। एलेंगो ने कहा, ‘‘हमने खोज कार्य और अध्ययन किए, लागत कम रखने और उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया।’’ उन्होंने कहा कि एचओईसी ने इस साल फरवरी में एक कुआं और अप्रैल में दूसरा कुआं ड्रिल किया और जल्द ही यह पक्का हो गया कि ब्लॉक में पहले ही ड्रिल किए जा चुके दो कुओं की तेल उत्पादन क्षमता 5,500-6,000 बैरल प्रतिदिन है और उनसे प्रतिदिन 12-15 मिलियन क्यूबिक फीट गैस उत्पादन हो सकता है। एचओईसी ने लागत को पूरी तरह काबू में रखा और अधिकतम प्रतिफल पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *