व्यापमं की परीक्षा में बड़ी लापरवाही, कई अभ्यार्थी नहीं दे सके परीक्षा


रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते अभ्यार्थी एडमिट कार्ड लिए भटकते रहे। आलम यह रहा है कि कई छात्र परीक्षा में नहीं बैठ पाएं।

जानकारी के अनुसार ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक की परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ट में गलत पता होने के कारण कई छात्र परेशान रहे। एक छात्र ने बताया कि एडमिड कार्ड में बीरगांव का पता है जबकि परीक्षा केंद्र रावा भाठा में दिया गया है।

इस उलझन में छात्र परेशान रहे। वहीं कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। बता दें कि आज आयोजित ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक एवं सहायक परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली में ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक (SAA21) भर्ती परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में सहायक परियोजना क्षेत्रपाल (VAPR21) भर्ती दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक निर्धारित है। वहीं व्यापामं की गलती की वजह से कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *