डंका न्यूज डेस्क
रायपुर/छत्तीसगढ़ में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मकान निर्माण करने के लिए अनुमति प्राप्त करने के मामले में बहुत ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली के माध्यम से लोगों को अनुमति प्राप्त होगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय से डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली का शुभारंभ किया। डायरेक्ट भवन अनुज्ञा प्रणाली से 500 वर्ग मीटर (5382 वर्ग फीट) तक के आवासीय भूखंडों हेतु लोगों को सरलता से भवन निर्माण के लिए अनुज्ञा प्राप्त होगी। इस प्रणाली के शुभारंभ अवसर पर अधिकारियों ने पोर्टल की कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारी दी।
500 वर्ग मीटर के मकान के लिए तुरंत मिलेगी अनुमति, मुख्यमंत्री ने नई प्रणाली का किया शुभारंभ
