डंका न्यूज डेस्क
बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रेलगाड़ी की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति पुल से नीचे नदी में गिरकर लापता हो गया है. बलौदाबाजार के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के भाटापारा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले निपनिया गुड़ाघाट रेलवे ओवरब्रिज के करीब रेलगाड़ी की चपेट में आने से श्रवण साहू और दसरू साहू की मौत हो गई है. वहीं, सुरेश उर्फ लल्लू नदी में गिरकर लापता हो गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्रवण साहू और अन्य ग्रामीण दगोरी गांव निवासी सूरज साहू के घर जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे. जब वह पुल को पैदल पार कर रहे थे तब वह एक सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए. इस घटना में श्रवण और दसरू की मौके पर ही मौत हो गई तथा लल्लू पुल से नीचे गिर गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शवों को बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को एक ग्रामीण के नदी में गिरने की जानकारी मिली है और उसकी खोज शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.