आईपीएल पर मंडराया कोरोना का संकट, बीसीसीआई वेन्यू को लेकर जल्द करेगा फैसला

एजेंसी। पूरी दुनिया सहित भारत में के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसका असर देश में खेलों के आयोजन पर भी दिख रहा है। यही नहीं क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रह गया है बायो-बबल का तगड़ा सुरक्षा कवच भी कोरोना के सामने कमजोर पड़ रहा है। इसलिए कई बड़े टूर्नामेंट इसके कारण निरस्त हो रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की परेशानी कम होने की बजाय फिर से बढ़ गई है। पिछले दो सालों से कोरोना के डर से बोर्ड आईपीएल का आयोजन देश में नहीं करवा पा रहा है। 2020, 2021 के सीजन का आयोजन कोरोना के साए के बीच यूएई में कराया गया। इस बार भी आईपीएल के नए सीजन पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के सामने टूर्नामेंट से पहले मेगा ऑक्शन के आयोजन की चुनौती है। मेगा ऑक्शन का आयोजन फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है। फिलहाल तो मेगा ऑक्शन का आयोजन बोर्ड देश में ही करवाना चाहता है लेकिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होती है तो सभी विकल्प खुले हैं। गौरतलब है कि पिछले सीजन के कुछ मुकाबले भारत में हुए लेकिन कोरोना के मामलों में वृद्धि के कारण इसे बीच में रोक दिया गया था और फिर कुछ अंतराल के बाद इसे यूएई में आयोजित किया गया। वहीं भारतीय बोर्ड कोरोना के कारण पहले ही घरेलू टूर्नामेंट टालने का फैसला ले चुका है। इसी महीने 13 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का आयोजन होना था जो कि मौजूदा वक्त में टाल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *