प्रसार भारती में सीनियर प्रोडक्शन और प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती


डंका न्यूज डेस्क
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। प्रसार भारती के डीडी किसान चैनल प्रोडक्शन विभाग में भर्ती निकाली है। सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव और प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव के 9 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ज़रूरी तारीख़े

आवेदन करने की अंतिम तिथि – प्रसार भारती वेबसाइट पर 15 दिनों (20 जनवरी 2022) के भीतर

किन पदों पर होगी भर्ती

सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव – 6 पद
प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव – 3 पद

योग्यता

सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक या समकक्ष; उम्मीदवार को हिंदी में दक्षता होनी चाहिए।

प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक या समकक्ष; उम्मीदवार को हिंदी में दक्षता होनी चाहिए।

आयु सीमा

सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव – 50 वर्ष।
प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव – 35 वर्ष।

कितना होगा वेतन माह

सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव – 50,000 से 55,000 रुपये प्रति माह
प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव – 35,000 से 40,000 रुपये प्रति माह

ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका

प्रसार भारती में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है ऐसे युवा जो हिंदी में दक्षता रखते है और प्रोडक्शन फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते है वे प्रसार भारती की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *