माहिरा ने बाताय है कि वह अभी सेल्फ आइसोलेशन में हैं और हाल में उनके संपर्क में आए हुए सभी लोग कोरोना का टेस्ट करा लें। इसके साथ ही माहिरा ने लोगों से मास्क जरूर पहनने की भी अपील की है।
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हूं। मैं अभी आइसोलेशन में हूं और उन सभी से कॉन्टैक्ट कर रही हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। यह बेहद कठिन है लेकिन मैं जल्द वापसी करूंगी इंशाअल्लाह। प्लीज प्लीज अपने और दूसरों के लिए मास्क जरूर पहनें और सारी सावधानी बरतें।’ इसके आगे माहिरा ने लिखा, ‘प्रार्थना करें और फिल्मों के सुझावों का स्वागत है।’
बता दें कि माहिरा ने बॉलिवुड में आने से पहले एमटीवी पाकिस्तान के शो मोस्ट वॉन्टेड को वीजे के तौर पर होस्ट किया था और काफी शोहरत पाई थी। बाद में उन्होंने मशहूर फिल्म ‘बोल’ से 2011 में डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने फवाद खान के साथ टीवी शो ‘हमसफर’ में भी काम किया था। जल्द ही वह फवाद खान के साथ एक और फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जाट’ में भी दिखाई देंगी।