डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों से 6015 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 4636 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 10 लाख 1644 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 28 हजार 797 पहुंच गई है। प्रदेश में 13 जनवरी को हुए कोविड-19 के कुल टेस्ट की संख्या 63 हजार 221 है। गुरुवार को राज्य में को -मॉर्बिडिटी के साथ 6 और कोरोना संक्रमण से 1, इस प्रकार 7 व्यक्तियों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 6,015 नए मामलों में रायपुर से 2020, दुर्ग से 673, राजनांदगांव से 246, बालोद से 67, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 26, धमतरी से 76, बलौदाबाजार से 50, महासमुंद से 25, गरियाबंद से 24, बिलासपुर से 459, रायगढ़ से 454, कोरबा से 520, जांजगीर-चांपा से 281, मुंगेली से 51, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 62, सरगुजा से 194, कोरिया से 137, सूरजपुर से 55, बलरामपुर से 45, जशपुर से 226, बस्तर से 44, कोंडागांव से 23, दंतेवाड़ा से 78, सुकमा से 32, कांकेर से 54, नारायणपुर से 28, बीजापुर से 43 और अन्य राज्य से 0 मामले हैं.
राज्य में 28797 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में संक्रमण से 13,634 लोगों की मौत हुई है.