लकी अली का एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल, गोवा में भीड़ के बीच गाते दिखे गाना

इंडियन म्यूजिक लवर्स के चहेते सिंगर रहे हैं। वह लंबे वक्त से स्पॉट लाइट में नहीं हैं। रीसेंटली उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह काफी बुजुर्ग नजर आ रहे थे और उनको पहचानना मुश्किल था। अब उनके गाने ‘ओ समन’ का एक और वीडियो सामने आया है। उनके गाने का ये वर्जन भी इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

‘मर भी गए तो’ कहकर फिर रुक गए लकी…
लकी अली का ये वीडियो नफीसा अली सोढ़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। नफीसा गोवा में हैं और उन्होंने लोगों के साथ लकी अली का ये अनसीन वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में लकी भीड़ से घिरे हैं और ‘ओ सनम’ गा रहे हैं। फैन्स उनके वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में लकी ‘मर भी गए तो…’ वाली लाइन कहकर रुक जाते हैं। इस पर वहां मौजूद लोग ‘भूल ना जाना’ कहकर इसे पूरा करते हैं।

महमूद के बेटे हैं लकी अली
इससे पहले लकी अली का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें भी वह ‘ओ सनम’ गाना गाते नजर आ रहे थे। लकी अली दिग्गज अभिनेता महमूद के बेटे हैं। लकी सिंगर के अलावा लिरिसिस्ट और म्यूजिशन भी रहे हैं। उन्होंने ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘एक पल का जीना’, ‘सफरनामा’ और ‘आ भी जा’ जैसे बेहतरीन गाने गाए हैं। लकी अली इस समय गोवा में हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *