डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। राजधानी के धरसींवा थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला धरसीवां थाना इलाके का है।
पत्नी से अवैध संबंध से था नाराज
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर में धरसींवा के मोहदा गांव में हुई मनोज कुमार की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे। जिसके चलते आरोपी ने अपने दोस्त मनोज की हत्या कर दी। आरोपी और मृतक फॉर्च्यून कंपनी में एक साथ काम करते थे, घटना वाले दिन फैक्ट्री से निकलकर दोनों ने जमकर शराब पिया, फिर आरोपी राजा ने मनोज का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
मृतक युवक की शिनाख्त मनोज कुमार निवासी अलोल, जिला लुधियाना पंजाब के तौर पर हुई है। उसकी लाश के पास ही उसका पॉकेट पर्स पड़ा मिला था, जिसमें उसका आधार कार्ड था। उस आधार कार्ड के आधार पर ही मृतक युवक की पहचान हो पाई है।
बता दें कि वह धरसींवा थाना क्षेत्र में फॉर्च्यून कंपनी में फौरमैन के तौर पर काम करता था। बीते दो दिनों से अचानक वह लापता हो गया था। हालांकि उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं हो पाई थी, लेकिन कंपनी में नहीं आने की वजह से उसके गायब होने की जानकारी पुलिस को लगी है।