डंका न्यूज़ डेस्क
रायपुर। राजधानी में जुआरियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करते नजर आ रही है। वहीं जुआ खेलते 16 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 63 हज़ार रुपए नगद जब्त भी किया गया है। मामला आजाद चौक थाना का है।
पुलिस को सूचना मिली कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा स्थित ननकू गैरेज पास कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से नगदी 63,140 रूपये जब्त किया गया है। जुआरियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।