यूपी के मुजफ्फरनगर में बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसान परेशान हैं कि खेत में लगी उनकी पूंजी बर्बाद हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल को हुआ है। इसके साथ गन्ना और विभिन्न सब्जियों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। गन्ने की फसल को तो आसमान से हुई ओलावृष्टि ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।
कस्बा सिसौली में एक दिन पूर्व बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है। किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें ओलावृष्टि से पूरी तरह खराब हो गईं। करीब एक घंटे तक हुई ओलावृष्टि से खेतों में बोई गई सरसों की फसल और सब्जी को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा ओलावृष्टि ने फलदार वृक्षों को भी भारी नुकसान हुआ है। अब किसानों के सामने पशुओं के चारे का भी संकट देखने को मिल रहा है। इसके साथ बारिश और ओलावृष्टि से मौसम भी ठंडा हो गया।
मुआवजा दे सरकार: बीकेयू
किसानों की फसलों की नुकसान को लेकर जब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से बात की गई तो उन्होंने बताया जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है वहां सरकार और प्रशासन के अधिकारियों को भेजकर मौका मुआयना कराया जाए। इसके अलावा किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए।