धमतरी। बोराई पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार में 25 किलो ग्राम से अधिक का गांजा पकड़ा है। इस मामले में दो आरोपियों को बोराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी युगल किशोर नाग द्वारा पंचायत उपचुनाव के मद्देनजर एवं अवैध धान परिवहन को देखते हुए 19 जनवरी को नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी। तभी ओडिशा के तरफ से आते एक सफेद रंग स्वीफ्ट डिजायर कार को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया। जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ में उनकी गतिविधि संदिग्ध लग। कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे नौ अलग अलग पैकेट में 25 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पकड़ा गया, जिसे बड़ी सफाई से पैक करके छिपाकर रखा गया था। उक्त गांजे का वजन 25 किलो 400 ग्राम था। दोनों आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार दो मोबाईल फोन,नगदी रकम एक हजार रुपये, एक एटीएम कार्ड जब्त किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा कोरापुट से गांजा लेकर गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में सीमावर्ती थाना में पंचायत उपचुनाव के मद्देनजर एवं अवैध धान परिवहन को रोकने लगातार बाहर से आने वाली गाडिय़ों की चेकिंग किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
कार्यवाही में थाना बोराई प्रभारी युगल किशोर नाग, सउनि राकेश मिश्रा, प्रआर कुलेश्वर साहू, आरक्षक दीपक कुमार साहू, गुलशन ध्रुव, हरिश नेताम, किशन सोनकर पुनसिंग साहू प्रदीपदेव, हरिश कावडे सहायक आरक्षक संत कोसरे भारत बंजारा शामिल रहे।
पकड़े गए आरोपी
- .गौरव त्यागी (35 ) उटरावली पोस्ट महमदपुर जादौ थाना खुपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर उप्र
- प्रशांत बारिक ( 24 ) पोट्रोगुडा थाना बाईपारीगुडा जिला कोरापुट ओडिशा