डंका न्यूज डेस्क
रायपुर।कोविड संक्रमित अभ्यर्थी कोविड सेंटर में भी परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को एक दिन पहले जिला नोडल अधिकारी या जिला समन्वयक को सूचना देनी है। ताकि संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए अलग से परीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जा सके। यह जानकारी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने इतवार को होने वाली पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर खुली सीधी भर्ती और परी सीमित सीधी भर्ती को लेकर दी है। मंडल ने बताया है कि कुछ जिलों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कई परीक्षा केंद्र शहर की सीमा से दूर हैं। जिससे अभ्यर्थी परीक्षा दिवस के 1 दिन पहले ही अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से परिचित हो जाएं। परीक्षार्थियों को यदि कुछ कठिनाई होती है तो मंडल ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। जिला स्तर पर भी एक हेल्प लाइन 21 जनवरी से 22 जनवरी को उपलब्ध रहेगा।जहां से सभी जरूरी जानकारी अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते हैं।
