बुजुर्ग से सांसद मेनका गांधी बोलीं- 'अब मैंने फूल लेना बंद कर दिया है'

सुलतानपुर
यूपी के सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं। आम तौर पर नेताओं के स्वागत के लिए लोग फूल या माला पहनाते हैं। हालांकि दौरे के दूसरे दिन जब एक शख्स ने मेनका गांधी को फूल देना चाहा तो मेनका ने साफ इनकार कर दिया।

इस दौरान सांसद मेनका गांधी ने कहा कि अब मैंने फूल लेना बंद कर दिया है। बता दें कि तीन दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर आईं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी दोस्तपुर, मोतीगरपुर और जयसिंहपुर ब्लॉक क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुईं। जनता दर्शन के माध्यम से जनसमस्याओं को सुनकर उनका निपटारा भी किया। इस बीच एक जगह सड़क किनारे उनके स्वागत में लोगों की भीड़ जमा थी। उन्होंने काफिला रुकवाया। मोबाइल कान में लगा था और वह किसी फरियादी से बात कर रही थीं। गाड़ी पर बैठे-बैठे हाथ जोड़कर लोगों का हाल जानते हुए पूछा अब सब लोग ठीक हैं।

इसी दौरान एक बुजुर्ग जो हाथ में माला लिए थे, उन्होंने उसे मेनका गांधी को भेंट स्वरूप देना चाहा। इस पर मेनका ने कहा कि अब मैंने फूल लेना बंद कर दिया है। साल भर पहले ही मेनका ने मंच से कहा था कि हमें फूल देने की बजाए मिट्टी का एक गुल्लक बनाएं, उसमें रुपये जमा करें और हमें दें जो हम गरीब की मदद में लगा सकें।

इससे पहले रिश्वतखोरी की शिकायत पर मेनका गांधी ने पेशकार को फटकार लगाई थी। विधानसभा क्षेत्र लंभुआ में एसडीएम के पेशकार ने एक व्यक्ति से 9 हजार रुपये रिश्वत में लिए थे। बुधवार को जब पीड़ित ने इसकी शिकायत मेनका गांधी से की तो उनका पारा गर्म हो गया। मेनका गांधी के प्रतिनिधि विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद ने पेशकार से कहा कि 9 हजार रुपये एक घंटे में वापस करो, मेरे क्षेत्र में रिश्वतखोरी नहीं चलेगी। मेनका गांधी ने आरोपी को जेल में डालने की धमकी भी दी।

एनबीटी ऑनलाइन के पास मौजूद वीडियो में मेनका गांधी सख्त लहजे में पेशकार से कह रही हैं, ‘मैं आपको जेल में डालने वाली हूं। आपके खिलाफ शिकायत मिली है। अभी एक घंटे के अंदर रिश्वत के 9 हजार रुपये वापस कीजिए। एक घंटे में आपने वापस नहीं किए तो एसडीएम और डीएम से बात करने वाली हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *