डंका न्यूज डेस्क
रायपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों से 3841 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 3021 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुवे है
24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 3,841 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में रविवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,95,709 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आज 96 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2,925 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की. राज्य में रविवार को 11 मरीजों की मृत्यु हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 3,841 नए मामलों में रायपुर से 1018, दुर्ग से 790, राजनांदगांव से 142, बालोद से 71, बेमेतरा से 15, कबीरधाम से 42, धमतरी से 130, बलौदाबाजार से 93, महासमुंद से 33, गरियाबंद से 19, बिलासपुर से 250, रायगढ़ से 291, कोरबा से 52, जांजगीर-चांपा से 117, मुंगेली से 47, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3, सरगुजा से 65, कोरिया से 33, सूरजपुर से 43, बलरामपुर से 26, जशपुर से 164, बस्तर से 239, कोंडागांव से 1, दंतेवाड़ा से 28, सुकमा से 6, कांकेर से 96, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 25 और अन्य राज्य से 0 मामले हैं.
राज्य में 31,990 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में संक्रमण से 13,727 लोगों की मौत हुई है.