डंका न्यूज डेस्क
देश समेत प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविशंकर विश्वविद्यालय ने इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा करवाने का फैसला लिया हैं। लेकिन इस बार लगातर दो बार परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है।
विगत दिनों विश्वविद्यालय की ओर से बीएड तृतीय सेम की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने सोमवार को परीक्षा को लेकर नया टाइम टेबल जारी किया जिसके अनुसार एग्जाम 5 फ़रवरी की जगह अब 9 फरवरी को करने जा रहा है। यह आदेश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गिरीशकांत पांडेय की ओर से जारी किया गया है।
