डंका न्यूज डेस्क
रायपुर /सिद्धार्थ चौक के पास शनिवार रात 8 बजे एक । पुरानी बातों को लेकर विवाद में आरोपी ने कलाई पर चाकू से दो बार हमला किया और फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हिस्ट्रीशीटर ने दो साल पहले भी गोली चलाई थी। वह हत्या के मामले में जेल जा चुका है। चर्चा है कि हिस्ट्रीशीटर और नेहरूनगर के एक बड़े गांजा तस्कर के बीच अवैध कारोबार को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों में वर्चस्व की लड़ाई है। दोनों के विवाद का ऑडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पर सामान्य मारपीट का केस दर्ज किया है। चाकूबाजी की गंभीर धाराएं नहीं लगाई है। पुलिस ने बताया कि कालीबाड़ी का अब्दुल फारुख ड्राइवर है। वह शनिवार को संजय नगर की ओर जा रहा था। सिद्धार्थ चौक से पहले तालाब के पास नेहरुनगर का मुकेश गुप्ता उर्फ बानिया ने उसे रोक लिया। पुरानी बातों को लेकर वह फारुख से विवाद करने लगा। उसके साथी भी मौके पर आ गए। इसी दौरान मुकेश ने चाकू निकाल फारुख पर हमला कर दिया।कलाई पर दो बार चाकू से हमला कर भाग गया
धारदार चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
थाना देवेन्द्रनगर पुलिस की टीम द्वारा पंडरी कपड़ा मार्केट स्थित वाहन पार्किंग स्थल में धारदार चाकू लहराते आरोपी समीर खान उर्फ काया को गिरफ्तार किया। आरोपी युवक के पास से एक नग धारदार चाकू जब्त किया गया है। उसके विरुद्ध देवेन्द्रनगर थाना पुलिस ने धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।