रायपुर। राजधानी के शारदा चौक में यातायात पुलिस के जवान से मारपीट की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद आरोपी तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला गोलबाजार थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार कार चालक रेड लाइट जम्प भाग रहे थे, तभी यातायात पुलिस के जवान जयदेव मिश्रा द्वारा रोकने पर वह भड़क गए और कार से उतरकर युवकों ने जवान से मारपीट की। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी झारखंड निवासी है। वहीं तीनों वारदात के वक़्त नशे की हालत में थे। तीनो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।