डंका न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों से 4914 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 5711 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 10 लाख 61 हजार 109 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 30 हजार 254 है। प्रदेश में 25 जनवरी को हुए कोविड-19 के कुल टेस्ट की संख्या 47 हजार 30 है। मंगलवार को राज्य में को -मॉर्बिडिटी के साथ 18 और कोरोना संक्रमण से 5, इस प्रकार कुल 23 व्यक्तियों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मिले 4914 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से जिला दुर्ग से 911 , राजनांदगांव से 225, बालोद से 68, बेमेतरा से 111, कबीरधाम से 78, रायपुर से 1156, धमतरी से 183, बलौदाबाजार से 66, महासमुन्द से 91, गरियाबंद से 22, बिलासपुर से 320, रायगढ़ से 192, कोरबा से 111, जांजगीर-चांपा से 91, मुंगेली से 86 , गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 56 , सरगुजा से 140, कोरिया से 99, सूरजपुर से 91 , बलरामपुर से 94, जशपुर से 127 , बस्तर से 127, कोण्डागांव से 85, दंतेवाड़ा से 39, सुकमा से 61, कांकेर से 142, नारायणपुर से 40, बीजापुर से 102 और अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल हैं।