डंका न्यूज डेस्क
नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को लकड़ी ले जा रहे तीन ट्रकों को आग लगा दी. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिरंगई झारा गांव के पास आज नक्सलियों ने तीन ट्रकों में आग लगा दी. उन्होंने कहा कि बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से तीन ट्रक आज सेमल लकड़ी लेने के लिए नारायणपुर जिला पहुंचे थे और हिरंगई झारा गांव के पास जब मजदूर ट्रकों में लकड़ी डाल रहे थे तो नक्सलियों का एक समूह वहां पहुंचा और उन्होंने ट्रकों में आग लगा दी.
अधिकारियों ने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. उन्होंने कहा कि जब घटना की जानकारी मिली तो घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. उन्होंने कहा कि प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.