रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है छत्तीसगढ़ में आज 2693नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 4871 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
कोरोना से आज कुल 19 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1125863 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1088473 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 23537 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13853 मौतें हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 36 हजार 605 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 7.36 प्रतिशत
आज 31 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 7.36 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 36 हजार 605 सैंपलों की जांच में से 2693 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं