छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के3241 नए मामले,5600 स्वस्थ,16 की मौत,राजधानी,धमतरी, दुर्ग, कांकेर,राजनांदगांव में सर्वाधिक मामले

डंका न्यूज डेस्क

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार जारी है छत्तीसगढ़ में आज 3241 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5600 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

कोरोना से आज कुल 16 मौतें हुई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1129104 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1094073 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21162 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13869 मौतें हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ में आज 47 हजार 509 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.82 प्रतिशत

आज 01 फरवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 6.82 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 47 हजार 509 सैंपलों की जांच में से 3241 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *