डंका न्यूज डेस्क
रायपुर।राज्य शासन ने शीघ्र लेखक/डाटा एंट्री ऑपरेटर/ स्टेनो टाइपिस्ट और सहायक ग्रेड 3 के पद पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता का पुनः निर्धारण किया है। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने शासन के सभी विभागों, विभागाध्यक्ष, कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र जारी कर दिया है। जारी पत्र में उल्लेख है कि सभी विभागों कार्यालयों में शीघ्र लेखक/डाटा एंट्री ऑपरेटर/ स्टेनो टाइपिस्ट और सहायक ग्रेड 3 के सीधी भर्ती के पद पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता का पुनर्निर्धारण के संबंध में जारी संदर्भित परिपत्र 1 फरवरी 2013 के पृष्ठ क्रमांक 2 में आंशिक संशोधन करते हुए शैक्षणिक योग्यता में आंशिक संशोधन करते हुए शीघ्र लेखक/डाटा एंट्री ऑपरेटर/ स्टेनो टाइपिस्ट और सहायक ग्रेड 3 की शैक्षणिक योग्यता का पुनर्निर्धारण किया गया है।
स्टेनो टाइपिस्ट, डीईओ, सहायक ग्रेड 3 के पद पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता का पुनर्निर्धारण
