दुपहिया वाहन से गांजा तस्करी करता आरोपी गिरफ्तार 10 किलो गांजा जप्त


दुर्ग। स्मृति नगर पुलिस ने आज गांजा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है । आरोपी के पास से 10 किलो गांजा जप्त किया गया है। जिसकी कीमत 60 हजार रुपए बताई गई है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त दुपहिया वाहन भी जप्त किया गया है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि आज मुखबीर की सूचना मिली कि धमधा की ओर से खम्हरिया मार्ग होते हुये मोटर सायकल क्रमांक ष्टत्र07-15-6853 से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को लेकर आरोपी संतोष देवार ग्राम जेवरासिरसा का भिलाई तरफ जाने के लिए निकला है। सूचना पर चौकी स्मृतिनगर प्रभारी युवराज देशमुख के नेतृत्व में टीम ने ग्राम खम्हरिया शीतला मंदिर के पास नाकाबंदी कर उक्त मोटर सायकल को रोककर पूछताछ कर तलाशी लिया गया । एक जूट के बोरे में कुल पांच बण्डल मादक पदार्थ गांजा मिला वजन करने पर कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 60 हजार रू एवं मोटर सायकल कीमती 30 हजार रू कुल 90 हजार रू जप्त किया गया । आरोपी संतोष देवार पिता सेवाराम देवार उम्र 28 साल निवासी जेवरा सिरसा को गिरफ्तार कर धारा 20 ( ख ) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में उपनिरी बलदाउ चन्द्रकार सउनि राघवेन्द्र सिंह आर जयनारायण यादव , आशीष , संजीव ओझा चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला की भूमिका सराहनीय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *