कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब के लुधियाना में वर्चुअल रैली की। इस दौरान राहुल गांधी ने चन्नी के नाम का ऐलान कर दिया। लुधियाना में ऐलान करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह फैसला मेरा नहीं बल्कि पंजाब का है। मैंने उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और सीडब्ल्यूसी के लोगों से पूछा लोगों ने कहा कि हमें गरीब घर का मुख्यमंत्री चाहिए। आवाज पंजाब दी वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चन्नी जी मुख्यमंत्री बने, अहंकार नहीं है, जनता के बीच जाते हैं। क्या आपने कभी नरेंद्र मोदी को जनता के बीच जाते हुए देखा है। सड़क पर किसी की मदद करते हुए देखा है। जानकारी के लिए बता दें कि एक होटल में राहुल गांधी ने चरण जीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ से करीब दो घंटे तक मुलाकात की। इसके बाद राहुल गांधी रैली में पहुंचे। इससे पहले राहुल गांधी ने नवजोत सिद्धू के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब नवजोत सिद्धू के खून में है। वहीं, चरणजीत चन्नी एक गरीब परिवार का बेटा है। गरीबी को समझो। जब वे सीएम बने तो उनमें अहंकार नहीं था। वह जनता के बीच जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ भी लोगों के बीच नहीं जाते। पंजाब में 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। आम आदमी पार्टी की तरफ से भगवंत मान सीएम उम्मीदवार हैं और कांग्रेस की तरफ से चन्नी को सीएम बनाया गया है