छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापकों के 156 पदों पर होगी सीधी भर्ती

डंका न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापकों के 156 पदों पर होगी सीधी भर्ती
छत्तीसगढ़ में सहायक प्राध्यापकों के 156 पदों पर होगी सीधी भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेज (Medical College) में रिक्त सहायक प्राध्यापकों (Assistant Professor) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरु होकर 25 मार्च तक चलेगी। आवेदन केवल ONLINE ही स्वीकार किए जाएंगे। जारी विज्ञापन में कुल रिक्त 156 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबि​क 156 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 25 मार्च तक आवेदन (Application) स्वीकार किए जाएंगे, जिसे निर्धारित प्रपत्र पर भरकर ONLINE दाखिल करना होगा। इसके बाद 26 मार्च से 30 मार्च तक त्रुटि सुधार के लिए समय निर्धारित किया गया है।

इन पदों में होगी भर्ती
सहायक प्राध्यापक सर्जरी व इमरजेंसी मेडिसिन के लिए 14—14 पद
मेडिसिन के लिए 13 पद
निश्चेतना व शिशुरोग के लिए 10—10 पद
कम्यूनिटी मेडिसिन व स्त्री एवं शिशु रोग के लिए 9—9 पद
फॉर्मालॉजी, पैथालॉजी, नेत्ररोग, ईएनटी, टीबी एवं चेस्ट के लिए 6—6 पद
एनाटॉमी व माइक्रोबॉयलॉजी के लिए 5—5 पद
चर्म एवं रजित रोग के लिए 4—4 पद
​फिजियोलॉजी, बॉयोकेमेसट्री, फॉरेंसिक मेडिसिन, रेडियोथेरेपी के लिए 3—3 पद
कैसी होगी चयन प्रक्रिया
आयोग द्वारा अभ्यर्थी का चयन निर्धारित न्यूनतम योग्यता या उच्च योग्यता अथवा दोनों ही आधार पर संख्या को सीमित करते हुए साक्षात्कार अथवा परीक्षा अथवा दोनों ही माध्यमों से की जाएगी। विज्ञापित पदों पर आवेदनों की संख्या के आधार पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा केंद्र रायपुर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *