सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इमलीपारा में 168 नग नशीली कफ सिरप बेचते रेल्वे कर्मचारी का बेटा गिरफ्तार, सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई

बिलासपुर। बिलासपुर में प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने निकले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 168 शीशी कफ सिरप जब्त किया गया है। नशे का सामान तस्करी करने वाला युवक मध्यप्रदेश के सतना से नशीली दवाइयां मंगाता है। पुलिस अब उसके डीलर की तलाश कर रही है। SP पारुल माथुर ने पुलिस अफसरों व थानेदारों को नशीले पदार्थ, गांजा, ब्राउन शुगर के साथ ही नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करने वालों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सिविल लाइन पुलिस को खबर मिली कि एक युवक बैग में नशीली कफ सिरप लेकर बेचने निकला है। खबर मिलते ही टीम सक्रिय हो गई और इमलीपारा के पास घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया गया। उसके पास से बैग में 168 शीशी कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त किया गया और NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। रेलवे कर्मचारी का बेटा है पुलिस की पूछताछ में नीरज वस्त्रकार (26 साल) तारबाहर क्षेत्र के कंस्ट्रक्शन कॉलोनी में रहता है। उसके पिता रामकुमार वस्त्रकार रेलवे कर्मचारी है। उसने पुलिस को बताया कि वह मध्यप्रदेश के सतना से नशीली दवाइयां लेकर आता था। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट से भी प्रतिबंधित कफ सिरप मंगाता है। SP पारुल माथुर ने बताया कि शहर के साथ ही जिले भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गांजा, शराब के साथ ही प्रतिबंधित नशीली दवाइयां गैरकानूनी तरीके से बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने दो ड्रग पैडलर्स को भी गिरफ्तार कर चुकी है और उनके पास से 31 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *