रायपुर । रायपुर जिले अंतर्गत विकासखण्ड आरंग एवं तिल्दा में जल जीवन मिशन के कार्यों को संचालित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान’’ अंतर्गत गठित क्लस्टर संगठनों को इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेन्सी के रूप में चयन कर कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी खण्ड रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 7 क्लस्टर संगठनों को कार्यादेश जारी किये गये है। अनुबंध की अवधि 18 माह है।
आरंग ब्लाॅक के संगम क्लस्टर संगठन रसनी, खुशी क्लस्टर भैंसा, अमृत क्लस्टर संगठन गुल्लू, आशा क्लस्टर चंदखुरी तथा तिल्दा ब्लाॅक से भूमि महिला क्लस्टर संगठन सांकरा, नारी शक्ति क्लस्टर बेल्दारसिवनी, और अराधना क्लस्टर कोटा का चयन किया गया है। दोनों विकासखण्ड के लगभग 94000 परिवारों के घर नल से जल पहुंचाया जाता है। जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रति क्लस्टर 12 व्यक्तियों के मान से 7 क्लस्टरों में कुल 84 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा। क्लस्टरों को वित्तीय सहायता के रूप में लगभग कुल 1 करोड़ 80 लाख रूपये जल जीवन मिशन अंतर्गत सेवा शुल्क के रूप में प्रदान किये जायेंगे। जल जीवन मिशन के कार्यों को क्लस्टरों में संचालित करने हेतु टीम लीडर, समन्वयक, लेखा सहायक एवं कम्यूनिटी वर्कर के पदों पर चयन स्व सहायता समूह के सदस्यों से किया गया है। यह अनूठी पहल कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी बी.एन. बोयर के अभिनव प्रयासों से संभव हुई है। इस नवाचार से बिहान के क्लस्टर संगठनों को सेवा क्षेत्र में एक नया अवसर प्राप्त हुआ है तथा भविष्य में इनके अनुभवों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में नये रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला पंचायत रायपुर की अनूठी पहल, प्रति क्लस्टर 12 व्यक्तियों के मान से मिलेगा रोजगार
