डंका न्यूज डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों से 264 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पहचान हुई वही 780 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज रिकवर्ड हुए। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1149666 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1132757 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2887 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14022 मौतें हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 28 हजार 858 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.91 प्रतिशत स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलोटिन में जानकारी देते हुए बताया कि आज 264 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से जिला दुर्ग से 10,राजनांदगांव से 11, बालोद से 1 ,बेमेतरा से,51,कबीरधाम से 6,रायपुर से 38, धमतरी से 3,बलौदाबाजार से 10,महासमुन्द से 10,गरियाबंद से 1,बिलासपुर से 14,रायगढ़ से 9, कोरबा से 13,जांजगीर चाम्पा से 4, मुंगेली से 9,गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से 0सरगुजा से 9,कोरिया से 9,सूरजपुर से 14, बलरामपुर से 15 ,जशपुर से 3, बस्तर से 7,कोंडागांव से 8, दंतेवाड़ा से 0, सुकमा से 0 कांकेर से 11 ,नारायणपुर से 0, बीजापुर से 2, मरीज शामिल है