पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी थे। इस अवसर पर पीएम ने ‘विजय ज्योति यात्रा’ को भी रवाना किया। इस यात्रा के दौरान चार विजय मशाल एक साल तक पूरे देश के सैन्य छावनी का दौरा करेंगी।
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में हुई जंग में जीत के 50 साल के अवसर पर राजधानी दिल्ली स्थित नैशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) पर जाकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और विजय मशाल भी जलाया। आज ही के दिन भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तानी सेना को सरेंडर करने को मजबूर कर दिया था और बांग्लादेश का उदय हुआ था।
पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी थे। इस अवसर पर पीएम ने ‘विजय ज्योति यात्रा’ को भी रवाना किया। इस यात्रा के दौरान चार विजय मशाल एक साल तक पूरे देश के सैन्य छावनी का दौरा करेंगी।
पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न
विजय दिवस (Vijay Diwas News) हर साल 16 दिसंबर को मनाया जाता है। इसी दिन भारतीय सेनाओं ने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पश्चिमी पाकिस्तान (अब पाकिस्तान) की सेनाओं को युद्ध में मात दी थी और पाकिस्तानी जनरल नियाजी ने आत्मसमर्पण किया था। इस दौरान पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने अपने हथियार डाले थे।
पीएम मोदी ने जलाई विजय मशाल
पीएम मोदी ने नैशनल वॉर मेमोरियल पर विजय मशाल को भी जलाया। ये मशाल1971 के युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेताओं के गांवों सहित देश के विभिन्न भागों में ले जाया जाएगा।
जवानों की जीत की मशाल
1971 की जंग (India-Pak War 1971) में भारतीय सेनाओं के जज्बे और हिम्मत को कोई भुला नहीं सकता है। भारतीय जवानों ने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तान की हर चाल को नाकाम कर दिया था।
देश का सिर गर्व से ऊंचा करता पल
नैशनल वॉर मेमोरियल पर जवानों ने युद्ध में शहीद अपने साथियों को याद किया और भारतीय जवानों के सर्वोच्च बलिदान की श्रद्धांजलि दी। साथ ही जवानों के कसम ली कि वह देश की ओर नापाक निगाह को नेस्तनाबूद कर देंगे।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays tribute to the fallen soldiers at National War Memorial on the 50th-annive… https://t.co/DDh85STsAe
— ANI (@ANI) 1608092068000